एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     जमानियाँ खण्ड शिक्षा अधिकारी बने प्रभाकर यादव
                       
                       
                          
                           
                                            - 151046122 - SANDEEP GUPTA
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
 14 Jun 2021 22:38 PM
      
    
              
                  
                 
यूपी के गाजीपुर जिले के जमानियॉ बेसिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरांत शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने कार्य क्षेत्र को बदलते हुए 9 खण्ड शिक्षा अधिकारियों का प्रशासनिक स्थानांतरण किया। जिसमें धनपति यादव को जमानियां से भांवरकोल‚ मनोज शर्मा को सैदपुर से नगर क्षेत्र‚ अशोक कुमार को कासिमाबाद से रेवतीपुर‚ राघवेन्द्र प्रताप सिंह को मुहम्मदाबाद से बाराचवर‚ जयराम को भांवरकोल से मुख्यालय‚ अखिलेश कुमार झा को बाराचवर से कासिमाबाद‚ राजेश कुमार सिंह को सादात से सैदपुर‚ उदयराज मौर्या को मरदह से मुहम्मदाबाद‚ प्रभाकर यादव को रेवतीपुर से जमानियां की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश के अनुसार तत्काल प्रतिस्थानी की प्रतिक्षा किये बिना कार्यभार करने का निर्देश जारी किया गया है।