एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
शहीद बाबा जीवन सिंह क्लब की तरफ से लगाई गई ठंडे मिठे जल की छबील
Link
- 151113014 - CHARANJIT SINGH
0
0
14 Jun 2021 22:14 PM
मोगा के नेस्ले फाटक के पास शहीद बाबा जीवन सिंह ,क्लब की तरफ से श्री गुरु अर्जन देव जी शहीदों के सरताज शक्ति के पुंज का शहीदी दिवस ठंडे मीठे जल की छबील लगाकर मनाया गया ,और उनकी शहादत को याद किया गया । इस समय इलाका निवासियों ने बड़े प्यार से ठंडे मीठे जल का ग्रहण किया और श्री गुरु अर्जन देव जी की शहीदी को याद किया । इस समय मोगा के निवासी आसपास के लोगों के ईलावा बड़ी गिनती में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। शहीद बाबा जीवन सिंह क्लब की तरफ से हर साल कोई ना कोई नया काम मानवता भलाई को समर्पित रहता है, इस समय अमित गर्ग ,सुखी सफरी, मोहम्मद हबीब अली ,सोनू वाहिद ,मोनू वाहिद, विकास वासुदेव सेनेटरी इंस्पेक्टर, दीपक ,अमित, बिंदर सिंह, राजन डीग्वाल ,गुरप्रीत गोपी, गुरजंट सिंह जनटा, साजन गांधी, पार्वती देवी ,मंजू ,यीशु सफरी ,विश्व सफरी के इलावा क्लब के बहुत सारे क्लब के सदस्य मौजूद थे जिन्होंने शाम तक हर आते-जाते व्यक्ति को ठंडे मीठे जल की शबील का आनंद दिया । और गर्मी से लोगों को राहत दिलाई और श्री गुरु अर्जन देव जी की शहीदी को जन जन तक पहचाने का प्रयास किया। मोगा से चरणजीत सिंह की रिपोर्ट 151113014