EPaper SignIn

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने की बैठक, हुई व्यापारी हित में चर्चा
  • 151109233 - HEMANT CHOUDHARY 0



यूपी के जनपद संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में आज उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ( पंजी० ) की एक सभा गोशाला रॉड स्थित अनुष्का सेलिब्रेशन में हुई, जिसकी अध्यक्षता पावस शर्मा व संचालन जिलामहामंत्री केशव वार्ष्णेय ने किया ।सभा मे लॉक डाउन की स्थिति में मन्डल द्वारा किये गये कार्यो का ब्यौरा दिया गया, जिसमें विधुत विभाग द्वारा व्यापारियों को लॉक डाउन की अवधि में रियायत देने की मुख्यमंत्री जी से मांग करना , वित्रमंत्री भारत सरकार जीएसटी रिटर्न की तारीख आगे बड़ाने व व्यापारियों पर इस अवधि में ब्याज व दंड न देने की मांग की, व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से लॉक डाउन की अवधि में व्यापारियों को उनके it रिटर्न के हिसाब से रियायत व सहायता देने की मांग की है ।जिलाध्यक्ष जी ने बताया कि मांगो के सम्बंध में सरकार से सकारात्मक संकेत मिले है जिसमे व्यापारियों का उत्पीड़न न करने की पुलिस को हिदायत भी दी है , जीएसटी की तारीख आगे बड़ाने जैसे कदम शामिल है, वहीं सभा मे ये मुद्दा उठाया गया कि दो व्यापारियों की आपसी लड़ाई को सभी मंचो से गलत रूप में दिखाया गया है व उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सम्भल ये मांग करता है कि प्रशासन दोनों पक्षों को सुनकर उचित कार्यवाही करें आइये दिखाते है चंदौसी से हेमन्त चौधरी की यह रिपोर्ट 151109233

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात