EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

पौधारोपण एवं नर्सरी विकास हेतु बैठक आयोजित
  • 151127425 - JAYANT PORWAL 0 0
    14 Jun 2021 20:40 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इण्डिया क्षेत्रीय संवाददाता झालरापाटन जयन्त पोरवाल 151127425 राजस्थान के जिला झालावाड़ अंतर्गत जिले में पौधारोपण व नर्सरी विकास हेतु जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में पौधारोपण एवं नर्सरी विकास का कार्यक्रम चिन्हित ग्राम पंचायतों, वन विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के सहयोग से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जिले की 254 आंगनबाडी केन्द्रों व प्रारंभिक शिक्षा के 750 व माध्यमिक शिक्षा के 251 विद्यालय परिसरों में न्यूट्री गार्डन विकसित किए जाएंगे। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग को सडकों के किनारे 10 हजार पौधेरोपण का लक्ष्य, कृषि विभाग को 1845, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा चारागाह विकास के 23 कार्यों में 160 हेक्टयर भूमि पर 42 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया। वहीं पंचायती राज द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है तथा वन विभाग द्वारा नर्सरी विकास एवं विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्यों के अनुसार पौधा रोपण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने सभी विभागाध्यक्षों को उनके कार्यालय परिसरों को हरा-भरा बनाने के लिए मानसून के दौरान अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश प्रदान किए है। इसके साथ-साथ जिला कलक्टर ने इंजीनियरिंग कॉलेज, विद्युत वितरण निगम लि0 के सभी परिसरों तथा बांधों, वॉटर प्लान्ट्स की साईटस् पर संबंधित अधिकारियों को पौधा रोपण करने के निर्देश प्रदान किए है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बी.टी., महिला बाल विकास के उप निदेशक महेश चन्द्र गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग अनिल गर्ग, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दीपक झा, जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जीतमल नागर, अधीशासी अभियन्ता मनरेगा अजय भार्गव, सहायक अभियन्ता मनरेगा के.एम. वर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज मीणा आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश