EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
  • 151008265 - KUMARI MANOJ SINGH 0 0
    14 Jun 2021 20:26 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता प्रयागराज कुमारी मनोज सिंह 151008265 खबर है यूपी के प्रयागराज जिले से जहां आज"विश्व रक्तदाता दिवस" के उपलक्ष्य में पुलिस मित्र द्वारा "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, काल्विन ब्लड बैंक में आयोजित किया गया | यह शिविर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में किया गया। और आज इस रक्तदान शिविर में *कुल 111 पुलिस मित्रों* ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस कोरोना काल मे यह बड़ी उपलब्धि थी। आज इस शिविर 15 महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। *पति-पत्नी (राजुल शर्मा, कल्पना शर्मा ) व (अमित अग्रवाल, माधुरी अग्रवाल) द्वारा भी रक्तदान किया । एक पिता पुत्र द्वारा भी आज रक्तदान किया। जिसमे एक महत्वपूर्ण बात यह कि *आज महिला रक्तदानी पायल विश्वकर्मा का जन्मदिन था और आरक्षी विपुल का भी जन्मदिन* था जिनके द्वारा दूसरो को जीवन देने के लिए आज इस अवसर पर रक्तदान किया गया |इस शिविर की शुरुआत आईजी प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर एवं प्रथम रक्तदान करके किया गया । ततपश्चात आईजी द्वारा नेत्रदान भी किया गया। कुल मिलाकर *पुलिस द्वारा प्रथम बार 23 लोगो द्वारा नेत्रदान भी किया गया । इसी क्रम में *आईजी के पुत्र सृजन प्रताप सिंह एवं श्रेष्ठ प्रताप सिंह द्वारा भी आज दूसरी बार रक्तदान किया गया । इसी क्रम में अवगत कराना है कि *पुलिस मित्र द्वारा 2017 से अब तक का यह 13वां रक्तदान शिविर* आयोजित किया गया पुलिस मित्र के साथ वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारियों तथा सामाजिक संगठनों एवं आमजनों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है | पुलिस मित्र व्हाट्सएप समूह के साथ-साथ वेबसाइट/ट्वीटर/फेसबुक पर भी सक्रिय होकर मदद कर रहा है | जिस किसी को भी पूरे उत्तर प्रदेश में ब्लड की आवश्यकता पड़ती है वह पुलिस मित्र की वेबसाइट www.policemitraa.org पर भी सम्पर्क कर सकते है | पुलिस मित्र द्वारा वर्ष में 4 शिविर 14 जून/15 अगस्त/1 अक्टूबर/26 जनवरी को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है | इस अवसर पर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ आमजनों / सामाजिक संगठनों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है | रक्तदान किया गया यह ब्लड असहाय व्यक्तियों/थैलेसीमिया मरीज/एड्स के मरीजों/कैंसर के मरीजों/एक्सीडेंट में घायल मरीजों को दिया जाता है | उक्त अवसर पर पुलिस मित्र की टीम में आज 15 दिन से लगातार मेहनत करके जागरूक करने वालो में प्रवीण अग्रवाल जी, कुवँर तिवारी जी, संतोष तिवारी जी, विकास वर्मा जी, चावला जी, अनुराग जी,कुशाग्र , आशुतोष पांडेय जी आगे रहे


Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश