एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर मौके पर एक की मौत
- 151112995 - SANDEEP KUMAR CHAURASIYA
0
0
14 Jun 2021 19:42 PM
फ़ास्ट न्यूज इंडिया क्षेत्रीय संवाददाता सन्दीप कुमार चौरसिया
151112995
खीरी थाना क्षेत्र के लेडियारी बाजार में दोपहर के समय एक कार और बाइक में आमने सामने से टक्कर हो गईl टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई और एक की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही हैlमौके पर प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरांव थाना अंतर्गत ग्राम बड़ोखर( इटरिहान) के रहने वाले रोहित आदिवासी पुत्र केसपति उर्फ कल्लू आदिवासी उम्र लगभग 35 वर्ष अपने घर से रिश्तेदार के यहां तिलक में शामिल होने जा रहे थे lतभी लेडियारी मंडी की तरफ से कोरांव की तरफ जा रही चार पहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दियाl जिसमें घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मृत्यु हो गईl चार पहिया चालक वाहन सहित घटनास्थल से फरार हो गयाlऔर दूसरे व्यक्ति नाथूराम उम्र लगभग 30 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई हैl आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा घायलों को सी एच सी कोरांव पहुंचाया गया lबताया जाता है कि मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा लड़का था और उनके पिता की मृत्यु महज 20 दिन पूर्व में हो चुकी थीl अभी पिता की मृत्यु के शोक की लहर खत्म नहीं हुआ था कि रोहित आदिवासी अपने चार भाइयों व पत्नी बच्चों सहित को छोड़कर चल बसेl इसकी सूचना जब घरवालों को मिली तो पत्नी सुनते ही बेहोश हो गईlऔर चारों भाई बदहवास अवस्था में घटनास्थल पर पहुंचे वहीं दूसरी ओर अनाथ बेसहारा बच्चे पत्नी सहित पूरे परिवार वालों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गयाl समाचार लिखे जाने तक वाहन का पता नहीं लगाया जा सका लेडीयारी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि वाहन का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही वाहन एवं वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगाl