EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बारिश से भीगा मंडी व्यापारियों का माल, टीनशेड की दरकार
  • 151127425 - JAYANT PORWAL 0 0
    14 Jun 2021 18:52 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इण्डिया क्षेत्रीय संवाददाता झालरापाटन जयन्त पोरवाल 151127425 राजस्थान के जिला झालावाड़ थाना झालरापाटन अंतर्गत तेज बारिश से झालरापाटन कृषि उपज मंडी में रखा व्यापारियों का किसानों से खरीदा हुआ सारा माल भीग गया। कृषि उपज मंडी व्यापारी विक्की राठौर ने बताया कि किसान से जो अनाज जैसे कि गेहूं, चना आदि नीलामी व सरकारी नियमानुसार खरीदा जाता है वो बिना टीनशेड के खुले में रखना पड़ता है, जिससे किसी भी वक़्त बारिश होते ही नुकसान की संभावना बन जाती है। सरकार द्वारा कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के माल को रखने की समुचित व्यवस्था नही होने से बारिश में खुले में नीलामी होती है और माल भीग जाता है। सोमवार शाम कुछ ऐसा ही नजारा झालरापाटन कृषि उपज मंडी में देखने को मिला जहाँ व्यापारियों का खुले में रखा हुआ माल और अनाज की बोरिया तीव्र बारिश के चलते भीग गयी।


Subscriber

187941

No. of Visitors

FastMail