एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
बच्चा बैंक नहीं बुझने देगा सुलभ के बच्चों की शिक्षा की लौ
- 151019049 - VISHAL RAWAT
0
0
14 Jun 2021 18:23 PM
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता प्रतापगढ़ से विशाल रावत की रिपोर्ट 151019049
प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत के बाद उनके दो बच्चों बेटी और बेटा की शिक्षा बदस्तूर जारी रहेगी। दोनो बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी बच्चा बैंक फ्रेंडस ग्रुप, बीबीएफजी उठायेगा।शहर के रेलवे स्टेशन रोड सहोदरपुर निवासी सुलभ श्रीवास्तव एबीपी टीवी न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर की रविवार रात मौत हो गई। उनका शव कोतवाली नगर के कटरा रोड पर एक भट्टे के नजदीक मिला था। सुलभ के परिवार में पत्नी और दो बच्चे एक बेटी करीब 12 साल और एक बेटा करीब 8 साल का है। दोनो स्कूल में पढ़ रहें हैं। पिता की मौत के बाद उनकी पढ़ाई के रास्ते में कोई रोड़ा न आये। इसके लिये बच्चा बैंक फ्रेंडस ग्रुप आगे आया है। ग्रुप के सहयोगी गार्ड मोहम्मद अनीश ने बताया है कि ग्रुप ने पत्रकार सुलभ के दोनो बच्चों की पढ़ाई करवायेगा। उन्होंने बताया कि ग्रुप की बैठक में जल्द ही सुलभ के बच्चों से मिलकर पढ़ाई के बारे में उनसे चर्चा करने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व ग्रुप के सहयोगियों डॉक्टर मनोज खत्री, डॉक्टर अनुराग मिश्रा, रोटेरियन अश्विन केसरवानी, रमेश नटराज, आरबी सिन्हा, सतेंद्र, राजकुमार मोदनवाल, वीके तिवारी, दिग्विजयसिंह,दद्दन, उमा शंकर,वीरेंद्र, भरत यादव समेत सभी ने सुलभ के निधन पर शोक जताया है।