एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
2 गज की दूरी - टीकाकरण है जरूरी।
- 151150763 - SANJEEV KUMAR
0
0
14 Jun 2021 16:21 PM
हिमाचल के जिला हमीरपुर के थाना भोरंज क्षेत्र के अंतर्गत MLA कमलेश कुमारी जी ने कड़ोहता में स्थानीय निवासियों को शिविर में 2 गज की दूरी - टीकाकरण है जरूरी का आश्वासन देकर संबोधित किया। और वहां पर जाकर शिविर निरीक्षण किया और लोगों को यह बताया कि 2 गज की दूरी टीकाकरण है जरूरी मास्क लगाने की बात कही। और BMO डॉ कालिया भोरंज ने आज प्राइमरी हेल्थ सेंटर भरेड़ी और कड़ोहता में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया, लोगों को कहा की आप सब मास्क का निरंतर प्रयोग करें । समाजिक दूरी बनाए रखें । आने वाले समय में सबका टीकाकरण करना सरकार की प्राथमिकता कार्य है । और यह भी कहा कि आने वाले टाइम में कोरोना के बैक्सिम्को सब तक पूरी तरह लोगों में लगाने का कार्य संपन्न हो सके। संजीव कुमार की यह रिपोर्ट। 151150763