EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

इस हफ्ते महंगे हुए सोना-चांदी
  • 151150653 - YATINDRA 0 0
    12 Jun 2021 16:18 PM



इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस हफ्ते सोना 450 रुपए महंगा होकर 49,028 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 4 जून को सराफा बाजार में सोना 48,578 रुपए पर था। वहीं चांदी की बात करें तो बीते 1 हफ्ते में चांदी भी 1,972 रुपए महंगी होकर 72,139 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 28 मई को ये 70,167 रुपए पर थी। मई महीने में सोना 2,241 रुपए महंगा हुआ है। 30 अप्रैल को सोना 46,791 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो 31 मई का 49,032 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की बात करें तो 30 अप्रैल को ये 67,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो 31 मई को 71,350 रुपए पर पहुंच गई। यानी मई में ही ये 3,550 रुपए महंगी हुई है। इससे पहले अप्रैल महीने में सोना 2,601 और चांदी 4,938 रुपए महंगी हुई थी। देश के सबसे बड़े ज्वैलरी संगठन इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र मेहता के मुताबिक कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में सोने में फिर तेजी आ गई है। इसको देखते सोने के इस साल के आखिर तक 55 से 57 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तक सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। उस समय कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। इस समय फिर एक बार ऐसा ही माहौल बनने लेगा है। वाणिज्य मंत्रालय के ताजा डाटा के मुताबिक, अप्रैल में 6.3 बिलियन डॉलर करीब 46 हजार करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में केवल 2.82 मिलियन डॉलर करीब 21.61 करोड़ रुपए के गोल्ड का इंपोर्ट हुआ था। यानी अब सोने की मांग बढ़ने लगी है।


Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश