एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
आमरा बामपंथी शुरू से ही कामगारों के साथ-अनिल दास
- 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA
0
0
12 Jun 2021 15:44 PM
पश्चिम बंगाल में हासिये पर उतरते बाम पंथी कार्यकर्ता अपनी जगह तलाशने की पुनः कोशिश करने लगे हैं।इसी क्रम में कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते हुए पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिला अन्तरगर्त खड़गपुर के कद्दावर बामपंथी नेता अनिल दास उर्फ भीम दा ने कहा कि कांट्रैटुअल के आधार पर काम करने वाले हॉस्पिटल कर्मियों को दो महीने से बेतन नहीं मिला है।इस लॉक डाउन में इनका किस तरह गुजर बसर होता होगा इस पर सरकार का ध्यान नहीं है।उन्होंने आगे कहा कि आमरा बामपंथी सदा उनके साथ हैं।बिगत एक वर्ष पहले आमरा बामपंथी की शुरुआत हुई थी और इस एक वर्ष में हमने जनता की समस्याओं का बखूबी निस्तारण किया है।हम शुरू से ही जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कटिबद्ध हैं।उन्होंने आगे कहा कि अन्याय के खिलाफ आमरा बामपंथी सदा तत्पर रहा है और उनके हक के लिए आवाज उठाते रहेगा।इस अवसर पर आमरा बामपंथी विंग के सेक्रेटरी मनोज धर, महिला विंग की सेक्रेटरी केया डे के अलावा ढेरों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।खड़गपुर सदर हॉस्पिटल के सुपर कृष्णेन्दु मुखर्जी ने भी इस अवसर पर कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई की।खड़गपुर से दीपक शर्मा और अजय चौधरी की रिपोर्ट151018477 ।