एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
ब्लैक फंगस का आठवां केस, इलाज का इंतजाम अब भी नहीं
- 151108322 - ISHWAR PAL SINGH
0
0
12 Jun 2021 10:09 AM
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता बुलंदशहर सेइश्वर पल सिंह की रिपोर्ट 151108322
उत्तरप्रदेश के जनपद बुलंदशहर के ब्लैक फंगस का आठवां केस, इलाज का इंतजाम अब भी नहीं बुलंदशहर। जिले में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में उपचार कराने आई एक महिला मरीज को ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने पर हायर मेडिकल सेंटर मेरठ रेफर किया गया है। यह जिले का अब तक का आठवां केस है और दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के इंतजाम नाकाफी है। उन्हें रेफर कर दिया जा रहा है।
शहर निवासी एक महिला को कानों में समस्या हो रही थी। शुक्रवार को वह जिला अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ के पास उपचार के लिए पहुंचीं। ईएनटी सर्जन डा. अरुण कुमार ने जब महिला के कानों की जांच की तो उन्हें कुछ संदिग्ध दिखा। इस दौरान पीड़िता के चेहरे पर भी सूजन आ रही थी। ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने पर डा. अरुण ने सीएमएस को स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद सीएमएस द्वारा गठित तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने पीड़िता की जांच करते हुए हायर मेडिकल कॉलेज सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है। अभी तक जिले में कुल आठ लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी हैै। इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह लोगों की रिपोर्ट का इंतजार विभाग को है। ब्लैक फंगस का जिले में नहीं है इलाज
भले ही सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दम भरता है, लेकिन जिले में ब्लैक फंगस का इलाज अभी तक उपलब्ध नहीं है। हालात यह हैं कि संदिग्ध मरीजों को जांच और उपचार के लिए नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। एक महिला को ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे हैं। कोरोना से रिकवर होने के बाद उन्हें कानों में समस्या हो रही थी। जांच के लिए मरीज को मेरठ रेफर कर दिया गया है। - डा. राजीव प्रसाद, सीएमएस ने अवगत कराया।
रिपोर्ट :- ब्यूरो बुलंदशहर ईश्वर पाल सिंह।