EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मोटरसाइकिल के साथ नहर में कूदा पूरा परिवार
  • 151108625 - MANGAL SINGH 0 0
    11 Jun 2021 23:30 PM



आज तीन दिनों के बाद लोहके खुर्द गांव के एक परिवार ने राजस्थान फीडर में मोटरसाईकल पर सवार हो कर ख़ुदकशी करने की कोशिश की। इनमें से दो लोगों को पुलिस ने बचा लिया जबकि पिता-पुत्र पानी के तेज़ बहाव में बह गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेअंत सिंह पुत्र विसाखा सिंह जोकि गाँव शाह वाला में प्राइवेट स्कूल चला रहा था वह गाँव सुरसिंह वाला से लौट रहा था। एक बार वह नहर को पार कर आगे निकल गया था परंतु कुछ दूर जाने के बाद वह फिर वापस लौटा और मोटरसाइकिल समेत नहर में कूद गया। मोटरसाइकिल पर उसकी पत्नी वीरजित कौर जोकि स्कूल की प्रिंसिपल है, पुत्र गुरबक्श सिंह(8) और बेटी रहमत कौर (1) सवार थे। उसने सीधा नहर में मोटरसाइकिल फैंक दिया। मौके पर पुलिस पार्टी ने उसकी पत्नी और बेटी को बचा लिया जबकि बेअंत सिंह और उसका पुत्र गुरबख्श सिंह पानी के तेज बहाव के कारण बह गए जिनकी खोज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही हलका विधायक कुलबीर सिंह ज़ीरा, ऐस.डी.ऐम. रणजीत सिंह भुल्लर, डी.ऐस.पी. राजविन्दर सिंह, सरपंच चमकौर सिंह मौके पर पहुँचे। बेअंत सिंह भाई सुखवंत सिंह जोकि किसान मज़दूर संघर्ष समिति का नेता है उसने बताया कि उनपर कोई भी किसी किस्म की परेशानी नहीं थी। मौके पर एकत्रित लोगों ने बताया कि जब पत्नी को बाहर निकाला गया तो उसकी बेटी रहमत को उसने कस कर पकड़ा हुआ था। 


Subscriber

187555

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश