एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
हापुड़ में आज कारी शौकत साहब ने समाज के सभी वर्गों के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की
- 151123061 - HARISH KUMAR
0
0
11 Jun 2021 23:22 PM
यूपी के जनपद हापुड़ में आज कारी शौकत साहब ने समाज के सभी धर्म के लोगो से अपील के माध्यम से अवगत कराया है कि कोविड -19 टीकाकरण के लिए सभी लोग आगे आये। जिसमे अभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगो का टीकाकरण महकमा-ऐ- सेहत की जानिब से किया जा रहा है और यदि आपकी उम्र 45 साल से ज्यादा है तो तुरंत जाकर अपना कोरोना से बचने के लिये टीकाकरण कराए। केवल अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा। साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि टीकाकरण के बाद भी इस मोहलिक अमराज से अपने और अपने घर के सभी लोगो की जान बचाने के लिए इस बीमारी से बचाव की आदतों को पूरी तरह अपने उसूलो के साथ पूरी करनी है। जिसमे भीड़ से बचना है, हाथो को बार बार या किसी भी काम के बाद और पहले जरूर और जरूर धोये, साथ ही मास्क का एहतमाम करे,
उन्होंने यूनिसेफ और स्वस्थ्य विभाग के कार्यो की सरहना की।
देखें हापुड़ से हरीश गोयल की रिपोर्ट 151123061