एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पेट्रोल ब डीजल के दामों व महगाई को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन l
- 151022222 - MOHIT GUPTA
0
0
11 Jun 2021 22:42 PM
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश संवाददाता यूपी वेस्ट मोहित गुप्ता 151022222,
यूपी के जनपद कासगंज में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल ब डीजल के दामों में कई गयी बेतहाशा मूल्यबृद्धि के विरोध में चामुंडा गेट के बराबर पेट्रोल पंप पर विरोध एवम धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अदनान मियां ने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है बढ़ती हुई महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों को बढ़ाना एक तरह से जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डालना है जो सरासर अन्याय है शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने कहा कि वो इस बढ़ती हुई महगाई के खिलाफ है इस अवसर पर पीसीसी ब पूर्व शहर अध्यक्ष तरुण शर्मा पीसीसी सत्य प्रकाश गुप्ता राजबीर राणा विधि विभाग के अध्यक्ष सतेंद्र पाल सिंह वैस रजनेश उपाध्याय रमेश धनगर सुशील शर्मा असलम कुरेशी अब्दुल समद अमित पाठक शिवकांत मिश्र बबलू फारुखी अमित राजपूत रामकुमार यादव विकास यादव राजकपूर बाल्मीक ब अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।