EPaper SignIn

बनावटी टांग में अफीम छिपाकर सेंट्रल जेल में पहुंचा दिव्यांग
  • 151108625 - MANGAL SINGH 0



फिरोजपुर की सेंट्रल जेल में नशा लाने के लिए कैदियों की ओर से नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। जेल के मुलाजिमों ने तलाशी के दौरान एक दिव्यांग विचाराधीन कैदी को पकड़ा है, जोकि बनावटी टांग में अफीम लेकर जेल में आया था। आरोपित राज कुमार निवासी जिला मुक्तसर को पुलिस ने नशे के साथ काबू कर एनडीपीएस एक्ट के तहत पर्चा दर्ज किया था।केंद्रीय जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सतनाम सिंह ने बताया कि राज कुमार की टांग कटी हुई है और उसने नकली टांग लगवाई है । दिव्यांग होने के कारण जेल प्रशासन भी उसके साथ हमदर्दी वाला रवैया बरत रहा था, लेकिन इसी बात का फायदा उठाकर वह अफीम लेकर जेल आ गया । हालांकि अफीम की मात्रा ज्यादा नही है, लेकिन विचाराधीन बंदियों की तलाशी लेने पर ही राज कुमार से ये नशा नकली टांग से बरामद किया गया। आरोपित के खिलाफ थाना सिटी में एक और धारा जोड़ते हुए पर्चा दर्ज करवाया गया है, लेकिन ये नशा उसके पास कैसे पहुंचा इसके बारे में पुलिस राज कुमार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी ।

Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र