एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
बरडिया में बंदर को लगा करेंट बजरंग दल की टीम ने वन विभाग मैं छोड़ा
- 151131330 - DEVILAL PRAJAPAT
0
0
11 Jun 2021 22:31 PM
फास्ट न्यूज इंडिया थाना संवाददाता भाट पचलाना देवीलाल प्रजापत151131330
मध्य प्रदेश उज्जैन जिले के थाना भाटपचलाना अंतर्गत आने वाला गांव बरडिया शुक्रवार शाम 6:00 बजे करीब बंदर को करंट लगने से जख्मी हो गया गांव के लोगों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता को सूचना दी गई सूचना मिलते ही तत्काल डीपी से नीचे उतारा और डॉक्टर को बुला करो इलाज करवाया बंदर के स्वास्थ्य में सुधार न होने पर रात्रि 9:00 बजे बजरंग दल समिति द्वारा वन विभाग मैं छोड़ने का पूर्ण प्रयास करा बड़नगर तहसील विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मंत्री बापू चौधरी एवं पवन. आजाद. कमल सिंह. गोकुल सिन्ह बंदर को पिकअप मैं ले जाकर वन विभाग में छोड़ा गया