एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
घुंघचिहाई पूरनपुर चौराहे पर दिया गया धरना
- 151020565 - VINOD KUMAR VERMA
0
0
11 Jun 2021 22:12 PM
पूरनपुर घुंघचिहाई चौराह पर पैट्रोल पंप पर एक दिवसीये धरना दिया गया
(11 जून 2021) ईश्वर पासवान जिला महासचिव व विकास सागर एड० जिला अध्यक्ष कांग्रेस सोशल मीडिया पीलीभीत के नेतृत्त्व मे सोशल डिसटेंस का पालन कर धरना दिया ही ईश्वर दयाल जी ने कहाँ कोरोना ने अर्थव्यवस्था को कमजोर बना दिया और लाखों लोगों ने अपनी आय में कमी देखी है, लेकिन भाजपा सरकार लोगों पर बढ़ती कीमतों का बोझ डालकर उनपर बेरहमी से प्रहार कर रही है। इस साल अकेले भाजपा सरकार ने कीमतों में 47 बार बढ़ोतरी की और पिछले साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: ₹ 26.79 और ₹ 25.02 की वृद्धि हुई है। विकास सागर एड० ने कहाँ सरकार ने इतनी मंहगाई कर दी जिससे किसान वयापारी आम जन सब परेशान है सबसे ज्यादा युवाओं को बेरोजगारी पर कर दिया , पैट्रोल डीजल गैस खाद पदार्थों पर बहुत अधिक बढोतरी कर दि है। कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के नागरिकों के साथ खड़ी रही है और वह भाजपा सरकार को लोगों पर और प्रहार नहीं करने देगी। सारे कोरोना प्रोटोकॉल/नियमों का पालन करते हुए, हमारे नेता नियमित रूप से तेल की कीमतों में अनुचित वृद्धि के खिलाफ पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने मे ईश्वर दयाल,विकास सागर एड०, त्यागी जीत,इमरान वरकाती,आकाश ,राजेन्द्र कुमार,रेहान,महारानी देवी,पवन,संदीप कुमार,रिषभ,आदि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शांति पूर्वक धरना दिया ।।पूरनपुर से विनोद कुमार वर्मा की रिपोर्ट 151020565