EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मैेरा मांदरेया और चौकी चौरा मे 62करोड़ की लागत से बनेंगे नए ट्यूबेल : डीडीसी सुरेश शर्मा!!
  • 151036774 - SUBASH CHANDER 0 0
    11 Jun 2021 20:51 PM



जम्मू व कश्मीर जिला जम्मू तहसील मैरा मांदरेया चौकी चौरा विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने आज वन विभाग के गेस्ट हाउस अखनूर में जल शक्ति विभाग(PHE) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की !इस बैठक में चौकी चौरा और मैेरा मांदरेया मे आ रही पानी की समस्या को लेकर चर्चा हुई! सुरेश शर्मा ने कहा जल जीवन मिशन के अंतर्गत मैरा मांदरेया मे 7करोड 12लाख कुफी ,बाला ,बडूई, कांडी , संगानी मे 5 करोड 58लाख ,कोटली परसोती 3करोड,टरगाह बलगाडा 6.36 करोड,कठार-धडा अरदान 955.18करोड, घराटल 889.10 करोड कयूर मे 441.10 करोड तथा चौकी चोरा ब्लॉक मे सूलिया4करोड 33 लाख ,कनेडी मे 1करोड 91 लाख और बसबा मे 2करोड 40लाख की राह, हरदू मलाडा मे 2करोड80लाख, राह साई गाला मे 3करोड30लाख, तुरगला मे 3करोड44लाख, की लागत से पानी के नए ट्यूबवेल बनाए जाएंगे और जहां जहां पर पाईप खराब हो चुकी हैं वहां पर नई पाइपे भी लगाई जाएंगी और लोगों को पानी के नए कनेक्शन भी मिलेंगे!! यह पानी कि स्कीमे भी जल्द बनाकर शुरू की जाएंगी और हर एक ट्यूबेल पर स्टैंडबाई मशीनरी भी लगाई जाएगी! NRDWP के अंतर्गत थोरनी जुथल पानी की स्कीम जिसकी कुल लागत 7.59 करोड़ है इसको इसी साल के अंत तक तैयार किया जाए! मयूर पंचायत में 2.01 करोड़ की लागत से बन रही पानी की स्कीम जिसका निर्धारित समय 31 मार्च 2022 और मकड़ा 2nd (सिलयोट) पंचायत जिसकी लागत 1.87 करोड़ इनको जल्द से जल्द तैयार की जाएं लैंग्विशिंग स्कीमों में घंगाल पंचायत में 1.27 करोड़ ,घार पंचायत में 2.82 करोड़ सिलयोट की डब पामबली 2.80 करोड इन सभी स्कीमों को जल्द से जल्द पूरा कर जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाई जा सके!! इसके अलावा सुरेश शर्मा ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा जिन ट्यूबीलो पर स्टेबलाइजर नहीं है लो वोल्टेज की समस्या से पंपिंग नहीं हो रही है लोगों को पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है वहां पर जल्द से जल्द स्टेबलाइजर लगाए जाएं और इन दिनों मोटर पंप बहुत ज्यादा खराब हो रहे हैं इन मोटर पंपों को जल्दी ठीक किया जाए ताकि लोगों को कोई परेशानी न उठानी पड़े ! जब तक मोटर ठीक ना हो उस इलाके में पानी के टैंकर भेजे जाएं! सुरेश शर्मा ने कहा आने वाले समय मे पानी की यह सारी स्कीमे जब बनकर तैयार हो जाएंगी लोगों को पानी को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी!! इस बैठक में जल शक्ति विभाग के (PHE) XEN ब्रह्म ज्योति, AEE हरचरण सिंह AEEवेद मगोतरा ,Engineer प्रदीप कुमार, Engineer विजय सलाथिया ,Engineer बंसीलाल Engineer संग्राम सिंह ,Engineer विजय कपूर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे! जम्मू से सुभाष चंद्र की रिपोर्ट 151036774)


Subscriber

187944

No. of Visitors

FastMail