एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
रात में कूड़ा बीनने के बहाने महिलाएं करती थीं ये काम, अलग ही होता था इनका निशाना, चढ़ी पुलिस के हत्थ
- 151042980 - MANORANJAN KUMAR JHA
0
0
11 Jun 2021 10:25 AM
नोएडा, नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा बंद पड़ी कंपनियों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस गिरोह के एक अभियुक्त व पांच महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 3500 रूपये नकद, 01 सीलिंग फैन, 01 मोटर साइकिल की चैन आदि बरामद किए गए हैं। थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस ने बताया कि सर्विस रोड वाला अंडरपास सैक्टर-62, नोएडा से कम्पनी में चोरी करने वाले गिरोह के 05 महिला अभियुक्त व एक अभियुक्त सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से दो फायर Extinguisher, एक सीलिंग फैन, एक मोटर साइकिल का एलाय व्हील, तीन अदद मोटर साइकिल की इंजन किट, 06 मोटर साइकिल की चैन, दो मोटर साइकिल की गरारी, 10 ब्रेक शू मोटर साइकिल के व 3500/- रूपये नकद बरामद हुए है। इनके अपराध करने का तरीकाः- पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वो रात के समय कूड़ा बीनने के बहाने आती थीं तथा घूम फिरकर बंद पड़ी कम्पनियों से लोहे आदि का सामान चुरा लेती थी, उसके बाद उसे लियाकत नामक एक कबाडी की दुकान पर बेच देते हैं और आपस में हिस्सा बराबर बराबर बांट लेते हैं। लगभग 10-12 दिन पहले इन लोगों ने सैक्टर 58 नोएड़ा के ए ब्लाक की एक कम्पनी से चोरी की थी। देखे मनोरंजन झा की रिपोर्ट 151042980