एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
बाइक सवारो को बस ने रौंदा,एक महिला की मौत, अन्य चार घायल
- 151124083 - DILEEP KUMAR JAISWAL
0
0
11 Jun 2021 09:47 AM
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत थाना संपूर्णानगर के क्षेत्र में पलिया संपूर्णानगर मार्ग पर तेज गति से जा रही एक प्राइवेट बस ने बाइक सवारों को रौंद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया सुचने के काफी देर बाद भी पुलिस व एंबुलेंस के ना पहुंचने पर पूर्व समाजसेवी ने मौके पर पहुंचकर अपने निजी वाहन से साथियों की मदद से पलिया के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र ले गए जांच के बाद डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया एवं अन्य चार महिला व बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया बृहस्पतिवार शाम 6:00 बजे के लगभग पलिया संपूर्णानगर मार्ग पर गदनिया महिपालपुरवा के निकट गदनिया के अधरा फार्म शादी में शिरकत करने जा रहे बाइक सवार को पलिया की तरह तेज गति से आ रही पलिया बस यूनियन की बस में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार एक महिला बस के पहिए के नीचे आ जाने से शरीर का आधा हिस्सा कुचल गया अन्य एक महिला व दो बच्चे बस में लड़कर बाइक से उछल कर दूर जा गिरे काफी समय बीतने के बावजूद ना तो एंबुलेंस पहुंची न ही पुलिस ही मौके पर पहुंची तो ग गदनिया के समाजसेवी संजीव कुमार मुन्ना को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अपने साथियों की मदद से अपने वाहन से पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सको ने रामकुमारी पत्नी संजय उम्र 38 वर्ष निवासी परासुवा चंदन चौकी को मृत घोषित कर दिया जबकि संगीता पत्नी रामप्रवेश 35 वर्षीय निवासी विक्रमवन महंगापुर व दो अन्य बच्चों को गंभीर हालत देखते हुए चेला मुख्यालय रेफर कर दिया है देखे दिलीप कुमार की रिपोर्ट 151124083