एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
बीएसपी जिला अध्यक्ष की मिली लाश घटनास्थल पर पहुंचे उज्जैन एसपी
- 151050061 - INDAR PARMAR
0
0
10 Jun 2021 23:12 PM
फ़ास्ट न्यूज़ प्रदेश संवाददाता मध्यप्रदेश इंदर परमार 151050061
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के भाट पचलाना थाना अंतर्गत बीएसपी के जिलाध्यक्ष समरथ चौहान की संदिग्ध लाश मिली जिसकी जानकारी लगते ही उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया भाट पचलाना थाना प्रभारी संजय वर्मा मौके पर पहुंचे 9/6/ 2021 की रात 10.30 बजे रात से लापता थे जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने भाट पचलाना थाने पर दर्ज कराई थी पुलिस ने मामला तत्काल संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी थी जैसे ही मृत समरथ की सूचना गांव मैं मिलते ही गांव में सनसनी छा गई इस घटना से बहुजन समाज काफी आक्रोशित हैं समरथ चौहान की हत्या किसने की यह कह पाना मुश्किल है लेकिन उम्मीद है पुलिस जल्द ही आरोपियों का पता लगा के मृतक को न्याय जरूर दिलाएंगे इस घटना का पता लगते ही भीम आर्मी के सुनील हस्ते दूले सिंह सूर्यवंशी वह उज्जैन से बीएसपी जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों भाट पचलाना पहुंचे पूछताछ में बताया कि समरथ चौहान एलआईसी एजेंट व बीएसपी से रतलाम जिला अध्यक्ष भी थे