एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
43 केंद्रों पर 1699 लोगों को लगा टीका l
- 151022222 - MOHIT GUPTA
0
0
10 Jun 2021 22:43 PM
यूपी के जनपद कासगंज में कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण पर फोकस शुरू कर दिया। पहला टीका लगवाने के बाद दूसरी डोज नहीं लेने वाले को प्रेरित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड वैक्सीन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि दूसरी डोज को लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने की जरूरत हैं जिससे कि लोगों में कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता बड़े साथ ही आम जनमानस को कोविड टीकाकरण के लिये जागरूक करने में भी अपना सहयोग दें । कोरोना संक्रामण से बचाव के लिये टीकाकरण के साथ- साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अत्यंत आवश्यक है |नए दिशा निर्देश के अन्तर्गत अब कोविडशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक 84 दिन के बाद लगेगी। पहली डोज
के लिए सत्र स्थल पर पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है । 45 वर्ष के ऊपर लाभार्थी अपना आईडी कार्ड लेकर पंजीकरण कराकर पहली डोज लगवा सकता है।
सीएमओ ने बताया कि तमाम लाभार्थी ऐसे हैं, जो पहली डोज लगवाने के बाद समय पर दूसरा टीका लगवाने नहीं पहुंचे। ऐसे लोग दूसरी डोज का टीका लगवाने सत्र स्थल पर जरूर पहुंचे और अपना पूर्ण टीकाकरण कराएं। कोविड महामारी से खुद को और देश को सुरक्षित बनाएं ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया हैकि कोरोना का पहला टीका लगवाने के बाद दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है। अगर दूसरा टीका नहीं लगवाया तो पहले टीके का भी कोई फायदा नहीं होगा और कोरोना का संक्रमण भी हो सकता है। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोविड टीके की दोनों डोज जरूर लें। ज्यादा से ज्यादा लोग अपना टीकाकरण कराएं। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें, ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें |
जिला प्रतिरक्ष्ण अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों के लिए 18 केंद्रों पर 1850 लोगों का लक्ष्य रखा गया है | जिसके सापेक्ष 995 लोगों को टीका लगा। 45 वर्ष के ऊपर व्यक्तियों का लक्ष्य 3700 रखा गया था, जिसके सापेक्ष 665 लोगों को टीका लगा | 39 लोगों को दूसरी डोज लगी |
-----------
70 प्रतिशत वैक्सीन से लगेगी दूसरी डोज
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी डोज पर अधिक ध्यान देना शुरू किया है। अब 70 प्रतिशत वैक्सीन को दूसरी डोज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। बाकी 30 प्रतिशत वैक्सीन को पहली डोज के लिए प्रयोग किया जाएगा।
। इसलिए टीके की दोनों डोज़ ज़रूरी हैं |
क्या कहते हैं लोग
25 वर्षीया डिम्पल गुप्ता, ने आज बिड़ला अस्पताल पर कोरोना टीकाकरण की पहली डोज लगवाई है। उन्होंने सभी से अपील की है कि आप लोग अपना कोविड टीकाकरण जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि आओ कोरोना टीकाकरण कराएं और खुद को परिवार को और देश को सुरक्षित बनाएं।
21 वर्षीया सोनी चौहान ने बताया कि आज मेरा कोविड टीकाकरण हो गया हैं मुझे किसी भी प्रकार कीपरेशानी नहीं हुई | कोविड टीकाकरण के मैं बहुत और सूरक्षित महसूस कर रहीं हूँ आम जनमानस मेरी अपील है कि सभी अपना कोविड टीकाकरण कराएं और कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करें |