EPaper SignIn

खड़गपुर रेल मंडल-वित्तीय वर्ष2020-2021 का लेखाजोखा
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया प्रदेश संवाददाता पश्चिम बंगाल से दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट 151018477 पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिला अन्तरगर्त दक्षिण पूर्व रेल अन्तरगर्त खड़गपुर रेल मंडल के रेल मंडल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि चूंकि अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है और देश एक अदृश्य खतरे से जूझ रहा है, इससे रेलवे भी अछूता नहीं है, लेकिन भारत की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझती है। वित्तिय वर्ष 2020-21 के दौरान इस मंडल से कुल अर्जित कमाई 1679 करोड़ हो गई जबकि वित्तिय वर्ष 2019 -2020 में यह 1605 करोड़ था।इसके अलावा तीन साइडिंग का निर्माण भी रानितल, अमता, और मेचेदा में किया गया है।चार संभागों पर रेल परिचालन की गति को भी बढ़ाया गया है जिनमें अंदुल खड़गपुर,खड़गपुर टाटानगर पर 110 से130 kmph, रूपसा भंजपुर संभाग पर गति 70 से 100 kmph के अलावा हिजली निमपुरा संभाग पर गति को 50 से 75 kmph कर दिया गया है।रुपसा भंजपुर के मध्य लगभग 56Rkm का विधुतीकरण भी किया जा चुका है।रेल मंडल प्रबंधक ने कहा कि लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार से स्वीकृति मिलते ही लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है। डी आर एम प्रधान ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के बीच भी हमने प्रतिदिन 31 जोड़ी मेल – एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया। लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद कई और ट्रेनें चलाने की योजना है। इस कोविड काल के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे ने आशातीत कार्य किया है।एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे ने बारह हजार मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति अन्य राज्यों,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, हरियाणा, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल, दिल्ली,पंजाब के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों को कर चुका है ताकि कोरोना से संक्रमितों को सहायता मिल सके। इस दौरान इस बात का भी ख्याल रखा गया कि यथाशीघ्र कोरोना प्रभावितों तक सहायता पहुँचाई जा सके।दक्षिण पूर्व रेलवे अन्तरगर्त खड़गपुर मंडल के कर्मचारियों ने इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि सेवा में किसी प्रकार की कमी न रह जाये कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मंडल ने छब्बीस भरी हुई और तेरह खाली आक्सीजन ट्रेनें भी चलाई हैं । 26 मई को आये चक्रबाती तूफान ” यास ” तूफान के दौरान निर्धारित समय से पहले ही खड़गपुर – भद्रक संभाग पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया। मंडल के सभी स्टेशनों पर कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। स्टेशन परिसरों में ” नो मास्क , नो एंट्री का नियम लागू किया जा रहा है। खड़गपुर आई आई टी और खड़गपुर मंडल हॉस्पिटल के बीच एक ऐतिहासिक MOU हुआ है जिससे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को और भी मजबूती मिल पाए।यह रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धि है। मरीजों के सहज यातायात के लिए मंडल रेलवे अस्पताल में दो वातानुकूलित एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है । कोवीड महामारी में भी नॉन लीज पार्सल ट्रैफिक क्षमता को 91720 टन से बढ़ा कर 105232टन कर दिया गया जिससे रेलवे को 42.34 करोड़ का मुनाफा हुआ।इसके अलावा ट्रेनों की समयनिष्ठता को ध्यान में रखते हुए 97.8 % कर दिया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान रेल स्क्रैप बिक्री में भी मुनाफा बढ़ कर 35.45 करोड़ से 46.16 करोड़ हो गया।खड़गपुर रेल मंडल में यह पहली बार हुआ कि लौह अयस्क के रेक का लोडिंग रानितल से फरवरी 21 में किया1गया।यह अपने आप में विशिष्ट अनुभव था।रेल यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने उतरने में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए गिधनी, गालूडीह, क्लैकुंडा, खेमासूली, घाटशिला हल्दीपडा स्थित रेल प्लेटफॉर्मो का पुनः री- सरफेसिंग किया गया, जिसका उद्घाटन स्थानीय सांसद ने किया।चक्रवाती तूफान अम्फान के पश्चात मात्र चौबीस घंटो में रेल परिचालन को पुनः स्थापित कर लिया गया था।खड़गपुर के तीन महत्वपूर्ण पुलों का कार्य प्रगति पर है । रेल यातायात पूरी तरह से स्वाभाविक होने और कोरोना काल से पूर्व दी जाने वाली समस्त यात्री सुविधाओं की बहाली पर उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर है । इस अवसर पर मंडल प्रबंधक के अलावा अपर खड़गपुर रेल मंडल प्रबंधक वी के चौधरी, वरिष्ट डिविशनल कमर्शियल मैनेजर आदित्य चौधरी के अलावा अन्य अधिकारी भीउपस्थित थे।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात