एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
जज्बे को सलाम
- 151108625 - MANGAL SINGH
0
0
09 Jun 2021 13:09 PM
आज हम आपको एक ऐसे एथलीट के बारे में बताएंगे, जिनका नाम जगतार सिंह है और उनकी उम्र (98) साल है। लेकिन 98 साल के होने के बावजूद वह रोजाना डेढ़ किलोमीटर दौड़ते हैं। फिरोजपुर के 98 साल का ऐसा बुज़ुर्ग जो इस उम्र में भी पूरी तरह तंदरुस्त है और रोजाना डेढ़ किलोमीटर दौड़ लगाते हैं।उनका कहना है कि वह फौजा सिंह के साथ दौड़ना चाहते थे परन्तु आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण विदेश नहीं जा पाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की तरफ से नहीं कोई मदद नहीं की गई। जगतार सिंह का परिवार पाकिस्तान से आया है। भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद वह भारत आ गए थे और तब से फ़िरोज़पुर में रह रहे है। जगतार सिंह 1990 से अलग-अलग राज्यों में किसी न किसी दौड़ में हिस्सा ले चुके हैं और इस दौरान उन्होंने बहुत सारे मैडल भी अपने नाम किए हैं। मंगल सिंह मखु की रिपोर्ट 151108625