एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
दो सड़कों का मेहनौन विधायक ने किया शिलान्यास
- 151051049 - PAWAN KUMAR
0
0
08 Jun 2021 18:08 PM
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया थाना संवाददाता इटियाथोक पवन कुमार द्विवेदी 151051049
खबर है कि गोंडा जनपद के इटियाथोक क्षेत्र की जहां मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने दो सड़कों का शिलान्यास किया बता दें कि खरगूपुर मार्ग काफी दिनों से जीण शीण अवस्था में पहुंच चुका था वही जयप्रभा ग्राम से गोकर्ण शिवाला जाने वाली सड़क की भी हालत बद से बदतर हो चुकी थी इन दोनों सड़कों का शिलान्यास आज विधायक ने किया सड़कों के शिलान्यास होने से लोगों में आशा जगी है शीघ्र ही सड़क का निर्माण हो सकेगा वही विडंबना इस बात की है इटियाथोक स्थित विसुही पुल का निर्माण ना होने से आए दिन लोगों को जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता है वही पुल सकरा व जीण शीण अवस्था में होने के कारण कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है इस बारे में कई बार समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित की जा चुकी है लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी वही लोगों में सड़क के शिलान्यास होने से खुशी का माहौल है वहीं लोगों में विसुही पुल के निर्माण न होने पर आक्रोश भी है अब देखना दिलचस्प होगा सड़क का निर्माण कितना जल्दी होता है गुणवत्ता उसकी कैसी होती है सड़क मानक पर खरा उतरती है या पिछली बार की ही तरह केवल कोरम पूरा करके पैसे का बंदरबांट कर लिया जाएगा।