EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

वाहन चैकिंग में काटे जाते है व्यापारियों के चालान
Link
  • 151118414 - IRFAN ANSARI 0 0
    03 Jun 2021 20:30 PM



यूपी के जालौन जिले के कस्बा कालपी में जिस जगह नगर के फुलपावर चौराहे में वाहन चेकिंग की जाती है उसी नगरपालिका रोड में सारा दिन बर्दीधारी वगैर मास्क और वगैर हेलमेट के फर्राटे भरते है।। ठीक इसी क्रम में आज भी वहान चैकिंग हुई जिसमें बाजार बंद का टाईम होने पर व्यापारी दुकाने बन्द करके घर को लौट रहे थे तभी वाहन चेकिंग पर वाहनों को रोक लिया गया और हेलमेट पर चालान काटा गया, बाकी, ट्रिपलिंग, कागज न होने पर भी चालान काटे जाते है,लेकिन जर्जर पड़ी सड़क पर थोड़ी दूर में मार्केट और बाजार रोड में हैलमेट की वजह से व्यापारीयों का चालान काटा जाता है जबकि सारा दिन बर्दीधारी सिपाही उसी सड़क से गुजरते रहते है इसी तरह आज जब दुपहिया वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी नगरपालिका बाजार रोड के नजदीक हाइवे की सर्विस रोड से बर्दीधारी वगैर मास्क और वगैर हेलमेट के ही गुजर जाता है।क्या सारे नियम कानून सिर्फ जनता के लिए ही है या सभी के लिए।। सवाल पूछने पर अगर धमकी मिले कि उल्लंघन में चार्ज और लगा दो तो यहां कानून क्या रह गया और जनता की सुरक्षा के लिए तैनात सिपाही खुद नियम तोड़े तो कोई कार्यवाही नही वही जनता लॉकडाउन की मार झेल चुकी है दूसरी तरफ नाम और चेहरा देख किसी को वगैर चैकिंग के निकलने दिया जाए और किसी का चालान काटा जाए तो ये कौनसे नियम के अंतर्गत आता है। देखे कालपी से इरफान अंसारी की रिपॉर्ट


Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश