एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
स्टेडिम में एस्ट्रोटर्फ की सौगात
- 151108625 - MANGAL SINGH
0
0
02 Jun 2021 23:09 PM
पंजाब के फिरोजपुर जिले में हाकी ओलंपियन देने वाले फिरोजपुर को आठ साल के लंबे इंतजार के बाद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम की सौगात मिली। खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने मंगलवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में साढ़े पांच करोड़ से बनने वाले एस्ट्रोटर्फ का नींव पत्थर रखा। हालांकि जिला प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय विधायक कार्यक्रम से नदारद रहे, जबकि खेल मंत्री ने अधिकारियों के व्यस्त होने की बात कह प्रोटोकाल पूरा न होने पर पर्दा डाला।अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की ओर से 2013 में स्टेडियम की घोषणा के बाद जून 2015 में इसका निर्माण शुरू हुआ था। इससे पहले भी खेल मंत्री ने वर्ष 2019 में स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ लगाने की घोषणा की थी। राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि एस्ट्रोटर्फ बिछाने का टेंडर हो गया है और जल्द ही यहां पर स्टेडियम तैयार करवाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच करवाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने सात करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय सिथेटिक एथलेटिक ट्रैक का भी नींव पत्थर रखा गया। उन्होंने कहा कि बादल सरकार ने मात्र नींव पत्थर रखने पर ध्यान दिया था, जबकि कैप्टन शासन में फंड मुहैया करवाकर रुके विकास कार्यो को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोविड के चलते इसका कार्य रुक गया था, लेकिन जल्द ही यहां एस्ट्रोटर्फ लगाकर उच्च स्तरीय खिलाड़ी तैयार किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह तथा वह खुद खिलाड़ी है। इसलिए राज्य में खेलों की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी परमिदर सिंह, एसपी व ओलंपियन एथलेटिक्स मनजीत कौर सैणी, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सुनील शर्मा व रेडक्रास सेक्रेटरी अशोक बहल उपस्थित थे।फिरोजपुर से मंगल सिंह की रिपोर्ट 151108625