एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     कोरोना संकटकाल में दुकानदारों का किराया माफ व्यापारियों ने किया सम्मान
                       
                       
                          
                           
                                            - 151056564 - VISHNU GUPTA
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
 01 Jun 2021 17:54 PM
      
    
              
                  
                 
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला संवादादाता लखनऊ से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट 151056564 
लखनऊ कोरोना संकट काल में करीब 1 महीने से समय तक लॉकडाउन (Lockdown) के कारण व्यापार से वंचित रहे व्यापारियों की दुकानों का किराया माफ किया जहां एक और आम आदमी लॉक डाउन की वजह से परेशान है और रोजमर्रा के दुकानदारों की दुकानदारी भी नहीं हो पा रही है वही उनकी दुकान का किराया तक नहीं निकल रहा है इसको देखते हुए मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे ने दुकानदारों का किराया  4 लाख 60 हजार रूपए पूर्णतया माफ कर दिया और कहा की उन्हें किसी भी तरीके की परेशानी ईस लॉकडाउन की वजह से नहीं होगी पिछले वर्ष अजय पांडे के पिताजी मोहनलालगंज पूर्व प्रधान स्वर्गीय श्री सुजीत पांडे जी ने भी दुकानदारों का किराया माफ किया था जिसका उत्सव लोगों में आज भी बना हुआ है उन्हीं के सुपुत्र द्वारा इस अच्छे कदम के लिए मोहनलालगंज दुकानदारों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए आज उनका माल्यार्पण किया इसके बाद अजय पांडे जी ने परिस्थिति को देखते हुए हर सक्षम प्रयास और मदद मोहनलालगंज के दुकानदारों को करने का वादा भी किया है संकट के इस दौर अजय ने अपने किरायेदारों के लिए यह कदम उठाकर न केवल सराहनीय पहल की है, बल्कि एक मिसाल कायम की है.जिससे सभी दुकानदारों में खुशी का माहौल है इस मौके पर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता ,व्यापार मंडल उपाध्यक्ष इकबॉल अहमद ढोलू , दीपू सिंह, अतुल वैश्य  ,सुजीत विपिन, बबलू ,रिंकू ,कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे ।