EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

'इंडियन आइडल 12' को लेकर बड़ा दावा
  • 151150653 - YATINDRA 0 0
    01 Jun 2021 16:40 PM



सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' लगातार विवादों में बना हुआ है। लेकिन, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो यह सारा ड्रामा शो की TRP बूस्ट करने के लिए किया जा रहा है। शो से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सारे विवाद सेल्फ जनरेटेड हैं। अचानक से किसी कंटेस्टेंट को अच्छा न होने गाने पर उसकी खिंचाई होना या फिर शो के जजों का ईमानदार न होना यह सब प्लांड हथकंडे होते हैं। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में आगे लिखा है, 'प्लेटफॉर्म कई इंटरप्रिटेशंस के लिए खुला है कि कंटेस्टेंट्स को कैसे आंका जाए। पहले जज अमित कुमार ने दावा किया कि उन्हें कंटेस्टेंट्स की सिर्फ तारीफ करने के लिए कहा गया था। फिर एक गीतकार (मनोज मुंतशिर) शो के खिलाफ बोलने के लिए अमित कुमार की आलोचना करते हैं। यह सब पब्लिसिटी के लिए बड़ी सफाई से डिजाइन किया गया।' इसी रिपोर्ट के मुताबिक, जब शो के होस्ट आदित्य नारायण से पूछा गया कि क्या वाकई शो पर आने वाले गेस्ट जजेस से कंटेस्टेंट्स के बारे में सिर्फ अच्छी बातें करने के लिए कहा जाता है तो उन्होंने कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं कहा जाता।' रिपोर्ट में 2019 में टेलीकास्ट हुए शो 'द वॉयस इंडिया' का उदाहरण दिया गया। इस शो के जज अदनान सामी और अनु मलिक थे। एक दिन खबर वायरल हुई कि सेट पर दोनों सिंगर्स का झगड़ा हो गया था। लेकिन ऐसी कोई बात हुई ही नहीं थी। इस बारे में अदनान ने एक बातचीत में बताया कि एक दिन सुबह-सुबह शो की पीआर टीम ने TRP बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों जजेस की फाइट की खबर फैलाने का फैसला लिया। हैरानी बात यह थी कि अदनान और अनु को इस बारे में नहीं बताया गया। जब यह खबर मीडिया में आई, तब अदनान और अनु शूटिंग कर रहे थे। दोनों खबर सुनकर हैरान थे।


Subscriber

187550

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश