EPaper SignIn

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद आजसे खुला बाजार
  • 151118414 - IRFAN ANSARI 0



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया थाना संवाददाता इरफान अंसारी की रिपोर्ट 151118414 यूपी के जिला जालौन थाना कालपी से कोरोना ने कारोबार करने का तरीका भी बदल दिया है, उत्तरपदेश में लॉकडाउन (Lockdown) पर मिली छूट, शर्तों और सावधानियों के बीच कालपी का मुख्य बाजार खुल तो गया लेकिन इसके लिए एक शेड्यूल तय किया गया है। प्रशासन की अनुमति के बाद यूपी में अप्रेल से साप्ताहिक लॉकडाउन की शुरुआत के बाद कालपी के बाजार में चहल पहल दिखी। आज मंगलवार को कोविड-19 की गाइडलाइंस के मुताबिक बाजारों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी, हफ्ते में 5 दिन बाजार खुलने के साथ शनिवार व रविवार साप्ताहिक बन्दी/लॉकडाउन रहेगा जिसमे सैनीटाइजेशन, फॉगिंग का काम किया जाएगा। प्रसाशन कोविड-19 की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाता रहा। नगर पालिका कालपी भी अपनी भूमिका लोगो को जागरूक करने में निभाता रहा, एक गाड़ी में डीजे/लाउडस्पीकर से कोविड-19 पर जागरूक करता रहा। वही दूसरी तरफ बाजार तो खुल गया लेकिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। ग्राहक के इंतिजार में बैठे एक दुकानदार ने बताया कि तकरीबन एक माह से दुकान बंद थी अपनी जमापूंजी से घर का खर्च चला रहा था और जब आज दुकान खुली तो खुशी हुई लेकिन वही बाजार में कुछ ज्यादा रौनक नही देखने को मिली। यूपी में बाजार खुलने की छूट के साथ कई शहरों पर लॉकडाउन लगा रहेगा, जिस जिले या शहर में 600 से अधिक पोसिटिव केस है वहां पर लॉकडाउन रहेगा इसके साथ स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, रेस्टोरेंट सिनेमाघर आदि बन्द रहेंगे। साथ ही सभी जिलों में जनता कर्फ्यू रहेगा।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात