एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
रोडबेज बसें रोकने के लिए उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
Link
- 151118414 - IRFAN ANSARI
0
0
01 Jun 2021 12:00 PM
यूपी के जालौन जिले के कालपी में पिछले कई वर्षों से कालपी जाम और सड़क दुर्घटना से जूझ रहा था काफी आंदोलन और भागदौड़ करने के बाद अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण के रूप में फ्लाइओवर बन पाया, लेकिन बनने के बाद कालपी एक और जटिल समस्या से जूझने लगा। यहां पर रोडवेज परिवहन की बसे फ्लाइओवर के ऊपर से गुज़र रही हैं, जिसके चलते शहर के यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए 1 किलोमीटर दूर दुर्गा मंदिर जाकर बसों को पकड़ना पड़ रहा है, जिस वजह से महिलाओं युवतियों और वृद्वजनों को यात्रा करने के लिए बहुत कष्ट उठाना पड़ रहा है, अगर साथ मे कुछ समान हो तो इतना डोर जाना और मुश्किल हो जाता है साथ ही तेज धूप में वगैर किसी प्रतीक्षालय में लोगो को धूप के खड़े होकर बसों का इंतिजार करना पड़ता है। इस समस्या के निस्तारण पाने के लिए आज कालपी के संभ्रांत नागरिकों को लेकर के तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार को इस समस्या से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि बसों का संचालन फ्लाईओवर के साइड की सर्विस लेन से किया जाए। जिसमे सभासद प्रतिनिधि बरकत अंसारी, रहमत रजा, यामीन आदि लोग मौजूद रहे। देखे कालपी से इरफान अंसारी की रिपोर्ट 151118414