एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
बेटे की याद में मां की पथराई आंखें, बुझ गया घर का चिराग
- 151112186 - RAMNIVAS
0
0
31 May 2021 19:14 PM
यूपी के आगरा जिले में बेटे की याद में मां की पथराई आंखें,,बुज गया घर का चिराग कई वार बेहोश हो कर बेटा के लिए चिल्लाने लगती है मां पपीता देवी
होश मे आती हैं तो बेटा तुम कहां हो मेरे पास आजाओं कह कर बुलाती है मां
विगत एक मई को अपने मामा के साथ राजाखेड़ा ननिहालगया बेटा अवकेश विगत 24मई को अवकेश अपने मामा के साथ पालेज के खेत पर गया था ।वहां बकरी चराते समय अन्य लडके भी अवकेश के पास पहुंच कर चंबल नदी मे स्नान करने के लिए चले गएस्नान करने के बाद अवकेश चंबल नदी मे पानी पीते समय मगरमच्छ ने निगल लिया बेटे के मगरमच्छ द्वारा निगल लिऐ जाने की सूचना पर पीडित परिवार में कोहराम मच गया मेरे लाल तू जल्दी से घर आजा।नहीं तो तेरी मां भी जिन्दा नहीं बचेगी।अवकेश के पिता हरभान का भी यही हाल है।जानकारी के अनुसार पता चला कि एक लडका अवकेश दो लडकियां है।चार वर्षिय पुत्री संध्याऔर दो वर्षीय सुमिता है।मजदूरी करके घर का भरण पोषण करतें हैं अवकेश के पिता फतेहाबाद के थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव ठार गढ़ी जहान का मामला है देखे पिढ़ौरा से राम निवास की रिपोर्ट 151112186