EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

घरेलू गैस सिलेंडर फटने से घर मे लगी भीसड आग दम्पति हुए घायल
  • 151118414 - IRFAN ANSARI 0 0
    31 May 2021 13:10 PM



कालपी (जालौन):- कोतवाली छेत्र कालपी के मोहल्ला भट्टीपूरा में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई। इस घटना में दो मासूम बच्चों सहित 4 लोग बुरी तरह झुलस गये, जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वही आग का विकराल रुप देखते ही स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी, सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को पर काबू पाया। बताया गया कि सोमवार की सुबह मनोज पुत्र राजेन्द्र दीक्षित की मां राजवती पूजा कर रही थी, उसी दौरान दिया सलाई जलाते समय अचानक कमरे में आग लग गई। यह आग गैस रिसाव के कारण लगी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसको देख राजवती बाहर की तरफ भागी लेकिन वह झुलस गई, वही बाहर बैठे मनोज दीक्षित ने आग बढ़ती देख तत्काल पड़ोसियों को सूचना दी लेकिन जब तक घर परिवार और आस पडो़स के लोग आते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया तभी घर के ऊपर से मनोज की पत्नी और बच्चों के चीखने की आवाजें आई। आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने पानी तथा बालू से आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं कुछ लोगों ने सीडी़ लगाकर घर के उपर वाले कमरे में फसे मनोज के बच्चों और पत्नी को बचा कर नीचे उतारा लेकिन इस आग में मनोज और उसके दो मासूम बच्चे झुलस गये। वही इस भीषण आग से घर के अंदर रखा घरेलू गैस सिलेंडर फट गया। बिस्फोट इतना जबरजस्त था कि घर के चारों ओर की दीवारें चटक गई। वही आग की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। बाद में दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। वही झुलसे लोगों को इलाज के लिये कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बता दे कि कोरोना महामारी काल में लाक डाउन के चलते वैसे भी लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं उस पर आग ने मनोज दीक्षित की घर में ही परचून की दुकान, टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखा, कपडे़ सहित नगदी और जेवर आदि सब कुछ जलकर खाक हो गया। वहीं आग से झुलसे मनोज दीक्षित उनकी मां राजरानी पुत्री पायल पुत्र अंश को सरकारी स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां मनोज के हाथ पैर जले वहीं माता जी का पेट तथा बच्चों के भी हाथ जल गए जिनका उपचार किया जा रहा है। देखे इरफान अंसारी की रिपोर्ट 151118414


Subscriber

187555

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश