एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
तूफान पर राहत से पहले ममता आहत
- 151150653 - YATINDRA
0
0
28 May 2021 16:39 PM
यास तूफान पर पश्चिम बंगाल में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आहत हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता बैठक में शामिल नहीं होंगी। वे मीटिंग में शुभेंदु अधिकारी को बुलाए जाने से नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि यदि शुभेंदु अधिकारी बैठक में शामिल हो रहे हैं तो उनका जाना मुश्किल है। हालांकि, वे तूफान से होने वाले नुकसान के दस्तावेज मोदी को सौंपने कलाईकुंडा जाएंगी।
प्रधानमंत्री मोदी बंगाल और ओडिशा के दौरे पर हैं। वे तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर रहे हैं। इससे पहले वे ओडिशा पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ यास के प्रभाव पर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में राज्यों के आला अफसर भी मौजूद रहे।
मोदी बंगाल में भी रिव्यू मीटिंग करेंगे। इससे पहले ममता उन्हें नुकसान के दस्तावेज सौंपेंगी। ममता के मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी के साथ ये उनकी पहली मुलाकात होगी। यहां राज्यपाल जगदीप धनखड़ कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर मोदी की आगवानी करने पहुंचेंगे।