एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
बढ़ता कोरोना प्रशासन लापरवाह
- 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA
0
0
27 May 2021 15:44 PM
पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां खड़गपुर के मन्दिरतला शमशान घाटमें उड़ती हुई नजर आयी।प्राप्त सूचना के आधार पर जब फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया की टीम मन्दितला शमशान घाट पहुँची तो पाया गया कि उपयोग में लाया गया PPE किट रास्ते से सटे हुए डस्टबिन में लापरवाही से फेंकी गई थी।ज्ञातब्य हो कि आने जाने वाले रास्ते से डस्टबिन की दूरी महज एक फुट से भी कम थी।सरकार कहती है कि दो ग़ज़ की दूरी है जरूरी, मगर वहाँ तो दूरी एक फुट से भी कम है।वहां कानून व्यवस्था नजर ही नहीं आया।जबकि इन जगहों से ही कोरोना बढ़ने की संभावना अधिक रहती है।जब कर्मचारियों से इस बाबत पूछताछ की गई तो उसने कहा कि आज सफाई कर्मचारी आया ही नहीं।आननफानन में उसे जलाने की कोशिश की गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तो आम बात है, PPE किट,ग्लब्स के अलावा अन्य वस्तुएँ शमशान घाट परिसर के बाहर भी पड़ी मिलती है।इस बाबत प्रशासन से भी शिकायत की गई है।कोरोना के दहशत में उन्हें रहना पड़ रहा है।इस मुद्दे को लेकर जब नव निर्वाचित भाजपा विधायक हिरण्मय चट्टोपाध्याय से पूछा गया तो नपा तुला जबाब मिला कि साफ सफाई की जिम्मेवारी स्थानीय पौरसभा की है।भूतपूर्व पौरसभा चेयरमैन सह वर्तमान एग्जीक्यूटिव अधिकारी प्रदीप सरकार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल नहीं लिया।अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर इस गंभीर मुद्दे पर बाद में बात करने की बात कही।भूतपूर्व सह पौरसभा अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लिया लेकिन यास को लेकर वे भी फास्टन्यूज़ की टीम को समय नहीं दे पाए।मन्दिरतला शमशान घाट वार्ड7 में आता है और उसके रख रखाव की जिम्मेदारी पार्षद की होती है।लेकिन पार्षद कल्याणी घोष, जो स्वयम कोरोना से ग्रषित हैं ने रख रखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही,और कहा कि यह एक गंभीर विषय है इस पर यथाशीघ्र अमल किया जाएगा, दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट 151018477