एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
व्हाट्सएप के एक ग्रुप में की गई शाहजी मियां की शान में गुस्ताखी, कार्रवाई की मांग।
- 151051920 - VIKRAM SINGH
0
0
26 May 2021 20:42 PM
यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी में मशहूर सूफी शाहजी मोहम्मद शेर मियां की शान में व्हाट्सएप पर एक ग्रुप में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग केगई है.व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई इस हरकत से शाहजी मियां के चाहने वालों में ज़बरदस्त आक्रोश है.बहेड़ी की ख़ानक़ाह शाहजी और शाहजी एकेडमी से जुड़े कुछ लोग आज बहेड़ी कोतवाली पहुंचे,और इंस्पेक्टर बहेड़ी को तहरीर देक सारे मामले से अवगत कराया.बताया कि व्हाट्सएप पर देसी ग्रुप नाम से चल रहे एक ग्रुप में दीपक रावत जाट नाम के एक शख्स मशहूर सूफी शाहजी मियां को लेकर तमाम आपत्तिजनक बातें कही हैं,जिनसे शाहजी मियां के मानने वाले बुरी तरह आहत हुए हैं.इसशख्स ने इस हरकत से नफरत फैलाने और दिलों को ठेस पहुचाने का काम किया है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल किया है.इन लोगों ने इंसपेक्टर से इस शख्स के साथ ग्रुप के एडमिन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.