एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
नारदा ने फिर उठाया फन, तृणकॉं समर्थकों ने काटा बवाल
- 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA
0
0
17 May 2021 18:06 PM
पश्चिम बंगाल आज फिर से सियासी अखाड़ा का केंद्र बिंदु बन गया, जब CBI की टीम ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ममता सरकार के दो कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी के साथ दो कद्दावर नेताओं मदन मित्रा और शोभन चटर्जी को पूछताछ के लिए अपने साथ CBI ऑफिस ले गई।आनन फानन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी CBI दफ्तर पहुंच गईं और उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के खिलाफ उनके कैबिनेट मंत्रियों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें केंद्र का एजेंट तक बता दिया।ममता बनर्जी सुबह करीब ग्यारह बजे ही निजाम पैलेस में सीबीआइ के दफ्तर पहुंचीं और गिरफ्तारी का विरोध किया। साथ ही चेतावनी दी कि सीबीआइ को उन्हें भी गिरफ्तार करना होगा। देखते ही देखते सीबीआइ दफ्तर के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं का मजमा लगना शुरू हो गया। पहले यहां सीबीआइ के एक्शन के खिलाफ नारेबाजी हुई और कुछ ही देर में हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि पत्थरबाजी शुरू हो गई। निजाम पैलेस के मुख्य द्वार पर सुरक्षाबलों द्वारा लगाए गए बैरीकेड को भी तोड़ दिया। हालात पर काबू करने के लिए सुरक्षाबलों ने हल्के बल का प्रयोग किया। मीडिया की गाड़ियों को भी तृणमूल समर्थकों ने निशाना बनाया।अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।निजाम पैलेस के बाहर भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता अभी भी जमा हैं और सीबीआइ व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। दरअसल सीबीआइ ने सोमवार सुबह नाटकीय तरीके से राज्य के हेवीवेट मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा व पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। इसी के बाद बवाल शुरू हुआ।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ममता दीदी की सरकार गुनाहगारों को बचा रही है।बताते चले कि लंबे अंतराल के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर उभरी है।कुछ दिनों पहले ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नारदा घोटाले मामले में पूर्व मंत्रियों और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी।CBI ने कहा कि इन नेताओं के खिलाफ उसके पास पुख्ता सबूत हैं।
पश्चिम बंगाल से स्टेट इंचार्ज दीपक शर्मा की रिपोर्ट।151018477