एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     विधायक ठुकराल पर हमला करने वाले की तलाश में जुटी पुलिस -एक नामजद समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
                       
                       
                          
                           
                                            - 151045804 - SHAHANOOR ALI
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
 10 May 2021 00:00 AM
      
    
              
                  
                 
खबर उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर से है!
एलाइंस कालोनी गेट पर विधायक राजकुमार और पूर्व ग्राम प्रधान पर हुये जानलेवा हमले के आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही दो अन्य अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। इसके लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस के अनुसार गदरपुर, रामकोट, वार्ड नंबर 11 निवासी पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र छाबड़ा की कार शनिवार रात सामियां लेक सिटी निवासी तरन सिंह कहलो की कार से टकरा गई थी। इस पर तरन सिंह ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी कार रोक ली। साथ ही अपनी कार से उतरकर उसने गालीगलौज् की और पिस्टल से उसकी कार का शीशा तोड़ दिया था। यह देख वहां से गुजर रहे विधायक राजकुमार ठुकराल रूक गये और बीच बचाव करने लगे। इस पर तरन सिंह कहलो विधायक से उलझ गये और पिस्टल से उन पर फायर झोंक दिया। जिससे वह बाल बाल बच गये। जबकि दूसरी गोली लगने से नरेंद्र छाबड़ा घायल हो गये थे। सीओ अमित कुमार ने बताया कि हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है, इसके लिए पुलिस टीम जुटी हुई है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उधम सिंह नगर से शाहनूर अली की रिपोर्ट 151045804