एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
असमर्थ लोगों को मालिनी अवस्थी ने संस्था द्वारा कराया भोजन
- 151056564 - VISHNU GUPTA
0
0
09 May 2021 22:30 PM
यूपी के लखनऊ जिले में उम्मीद संस्था द्वारा आयोजित की जा रही लंगर सेवा में श्रीमती मालिनी अवस्थी जी द्वारा सड़को पर रहने वाले लोगो को जिनको लॉक डाउन के दौरान भोजन नही प्राप्त हो रहा है उनको लंगर परोसा। सभी लोगो को सोशल डिस्टनसिंग के माध्यम से लंगर सेवा उपलब्ध कराया गया। उनके द्वारा यह प्रयास इसलिए किया गया जिससे कि शहर के लोग इस महामारी में निस्वार्थ भावना से एक दूसरे की मद्दत कर सके । मालिनी अवस्थी जी की संस्था सोन चिरैया एवं उम्मीद संस्था लॉक डाउन की वजह से प्रभावित परिवारों को राशन की सेवा भी प्रदान करेगी जिससे जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुचाई जा सके जिसके लिए मालिनी जी ने शहर के सभी नागरिकों से इस राशन सेवा में मद्दत करने के लिए आवाहन किया। आज की सेवा में उम्मीद संस्था के संस्थापक श्री बलबीर सिंह मान एवं सदस्यगण में अतिन कंचन, हरप्रीत सिंह, प्रियांक गुप्ता, सूची सिंह, सुरेंदर पाल सिंह, अखिल मिश्रा, अरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे। जय हिंद: उम्मीद संस्था फ़ोन : 9651133333, 8756321666।लखनऊ से विष्णु गुप्ता की यह रिपोर्ट 151056564