EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

कोविड-19 के रोगियों के इलाज के लिए एम्बुलेंस के किराये की दरें निर्धारितः डीएम
  • 151125878 - ASHUTOSH KUMAR 0 0
    09 May 2021 19:20 PM



यूपी के हरदोई जिले के शहर कोतवाली में कोविड-19 के रोगियों के इलाज के लिए एम्बुलेंस के किराये की दरें निर्धारितः डीएमनिर्धारित दरें प्रति ट्रिप के अनुसार ही देय होगी !! निर्देश:-मरीज को कोविड हास्पिटल तक पहुॅचाने के उपरान्त एम्बुलेंस की वापसी का किराया अनुमन्य नही होगा ! जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजो के इलाज हेतु उनके आवास अथवा चिकित्सारत हास्पिटल से रेफरल हास्पिटल/कोविड हास्पिटल तक मरीजों को ले जाने हेतु एम्बुलेंस चालको/स्वामियों द्वारा मरीजों के परिजनों से मनमानी दर के अनुसार किराया वसूलने की शिकायतें प्राप्त होने के दृष्टिगत कोविड-19 के संक्रमित रोगियों के इलाज हेतु उपयोग में लाये जाने वाले एम्बुलेंस के किराये की दरे जनपद हरदोई के अन्तर्गत निर्धारित की गयी है। जिसमें ऑक्सीजन रहित एम्बुलेंस को प्रथम 10 किलोमीटर की दूरी तक रू0 800/-तथा उसके पश्चात रू0 20/-प्रति किलोमीटर की दर से निर्धारित किये गये है। इसी प्रकार आक्सीजनयुक्त एम्बुलेंस को प्रथम 10 किलोमीटर की दूरी तक रू0 1250/-तथा उसके पश्चात रू0 22/-प्रति किलोमीटर की दर से निर्धारित किये गये है तथा वेन्टीलेटर सपोर्टेड/बाई पैप एम्बुलेंस को प्रथम 10 किलोमीटर की दूरी तक रू0 2200/-तथा उसके पश्चात रू0 40/-प्रति किलोमीटर की दर से निर्धारित किये गये है। उन्होने बताया है कि निर्धारित दरें प्रति ट्रिप के अनुसार ही देय होगी। मरीज को कोविड हास्पिटल तक पहुॅचाने के उपरान्त एम्बुलेंस की वापसी का किराया अनुमन्य नही होगा। उन्होने बताया है कि कोविड-19 संक्रमित मरीज अथवा उनके परिजनों द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर/धनराशि लिये जाने की शिकायत पुलिस हेल्प लाईन नम्बर 112 व पुलिस क्षेत्राधिकारी (ट्रैफिक) 9454401478 एवं एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर नम्बर 05852-234385 पर दर्ज करा सकते है। इस सम्बन्ध में सभी निजी एम्बुलेंस स्वामी-चालक अपनी एम्बुलेंस के संचालन सम्बन्धी एक पंजिका निर्धारित प्रारूप में तैयार करेंगे तथा प्रत्येक दिन की प्रविष्टि का अंकन पंजिका में किया जायेगा। यदि मार्ग में चेकिंग के दौरान पंजिका अपूर्ण पायी जाती है तो सम्बन्धित एम्बुलेंस के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी। वाहन स्वामियों/संचालकों से अनुपालन/अनुश्रवण सुनिश्चित कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल यादव-9454401061 तथा परिवहन अधिकारी प्रवर्तन दयाशंकर सिंह-9415050803 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने बताया है कि ऐसे वाहन चालक/स्वामी जो निर्धारित किराये से अधिक धनराशि मरीज/परिजनों से वसूल किये जाने पर सम्बन्घित वाहन स्वामी/एम्बुलेंस चालक के विरूद्ध द एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897, उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली-2020 में निहित प्राविधानों के अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। फास्ट न्यूज इंडिया से आशुतोष कुमार की रिपोर्ट Id No. 151125878


Subscriber

187540

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश