एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
क्या यह लोकडाउन बढ़ते कोरोना की चैन को तोड़ सकता है
Link
- 151109233 - HEMANT CHOUDHARY
0
0
09 May 2021 19:18 PM
यूपी के जनपद संभल के थाना क्षेत्र चंदौसी में आज हमारे रिपोर्टिंग इंचार्ज हेमन्त चौधरी ने बढ़ते लोकडाउन को लेकर व्यापारियों से की बात चीत, बढ़ती कोरोनावायरस की चैन को तोड़ने के लिए जहां योगी सरकार बराबर लोकडाउन बढ़ा रही है, वहीं लोगों और व्यापारियों में कोरोना और पुलिस प्रशासन का जरा भी खौफ नही दिखाई दे रहा, इस लोकडाउन में जहां जरूरी समान की बिक्री के लिए छूट दी गई है, वहीं कुछ और व्यापारियों को दुकान का शटर बंद कर ग्राहकों को बिक्री करते हुए देखा गया, वहीं लोगों को विना मास्क पहने मार्केट में घुमाते हुए देखा जा रहा है, तो सबाल यह खड़ा होता है कि ऐसे कैसे बढ़ते कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकता है, वहीं कुछ व्यापारियों से बात की तो उनका भी यही कहना है की सम्पूर्ण लोकडाउन लगाकर इस चैन को तोड़ा जा सकता है, आइये दिखाते है चंदौसी से हेमन्त चौधरी की खास रिपोर्ट151109233