एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
प्रधान बनने के बाद शपथ का इंतजार कर रहे हैं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान
- 151123061 - HARISH KUMAR
0
0
09 May 2021 17:55 PM
यूपी के जनपद हापुड़ में पंचायत चुनाव के बाद प्रधान पद के उम्मीदवार शपथ ग्रहण करने को लेकर और अपने द्वारा गांवो में किए जाने वाले कार्यो को लेकर चिंतित हैं कि कब उन्हें शपथ होगी और उनके खाते खुलेंगे। जिससे वह गांवो में विकास कार्य करा सकें। हालांकि अभी शपथ ग्रहण करने को लेकर शासन की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिर भी 15 मई से 20 मई तक शपथ ग्रहण होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद प्रधान तो बन गए। लेकिन अभी तक शपथ न मिलने के कारण प्रधानों को गांवो की कमान नहीं मिल पा रही है। जिससे न तो किसी के दस्तोवजों पर मोहर ही लगा सकते हैं और न ही गांव में कोई विकास कार्य ही करा सकते हैं। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानों के खाते खुलवाए जाएंगे और उसके बाद से कार्य योजना तैयार करने के बाद ही गांवो में विकास कार्य करा सकेंगे।
शपथ ग्रहण करने के लिए अभी तक शासन की ओर से कोई अधिकारिक आदेश एवं घोषणा नहीं हुई है। शासन के आदेश के बाद ही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी। जिसके बाद ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रस्ताव रखें जाएंगे। प्रस्ताव के बाद जो प्रस्तावों की फिडिंग होगी प्राथमिकता वाले कार्यो के लिए बजट जारी होगा और उसके बाद गांवो में विकास कार्य होंगे। यदि देखा जाए तो अभी गांवो में करीब 6 माह का समय विकास शुरु होने में ओर लगेगा।
देखें हापुड़ से ब्यूरो चीफ हरीश गोयल की रिपोर्ट151123061