एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने समाचार पत्र विक्रेता को किया लहुलुहान
- 151046122 - SANDEEP GUPTA
0
0
09 May 2021 17:39 PM
यूपी के गाजीपुर जिले के गहमर स्थानीय गाँव स्थित साधन सहकारी समिति के गोदाम के पास रविवार की सुबह करीब 7 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने समाचार पत्र विक्रेता को धक्का मार कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से समाचार पत्र विक्रेता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव के संभल राय पट्टी निवासी गोपाल उपाध्याय पुत्र ऋषिकेश उपाध्याय (48) समाचार पत्र विक्रेता का काम करते है। रोज की भांति रविवार को सुबह लगभग 7:00 बजे टीवी रोड पर अखबार बांटते हुए आ रहा था की साधन सहकारी समिति के गोदाम के पास पीछे से बिहार से भदौरा की तरफ तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो ने समाचार पत्र विक्रेता को धक्का मार फरार हो गया। जिससे समाचार पत्र विक्रेता गोपाल उपाध्याय लहुलुहान होकर साइकिल समेत सड़क के किनारे गिर गये और उसे काफी चोटें आयी। आसपास के लोगों की मदद से घायल अखबार विक्रेता को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनीं हुई है। गाजीपुर से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 151046122