EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

हापुड़ में एक ही स्थान से होगी ऑक्सीजन की सप्लाई
  • 151123061 - HARISH KUMAR 0 0
    09 May 2021 17:36 PM



यूपी के जनपद हापुड़ जिले में ऑक्सीजन की किल्लत और कालाबाजारी जैसी समस्याओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की सप्लाई एक ही स्थान से करने का निर्णय लिया है। इसके लिए गढ़ रोड स्थित आनंद मनोहर हैरिटेज को अधिकृत किया गया है। यहां अधिकारियों की देखरेख में सभी डीलर ऑक्सीजन की सप्लाई करेंगे। गंभीर रोगियों को घरों पर सप्लाई के लिए डीएम और एडीएम की निर्देश पर ही ऑक्सीजन सप्लाई होगी। जिले में फिलहाल 400 से 450 ऑक्सीजन सिलिंडरों की डिमांड है। इसमें मुख्य रूप से 150 जीएस मेडिकल, 80 जिला अस्पताल को, देवनंदिनी को 40, आरोग्य अस्पताल को 80, सरस्वती मेडिल कॉलेज को 100 आक्सीजन सिलिंडर की आवश्यकता है। बृहस्पतिवार को जिले में 250 सिलिंडर पहुंचे। ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए जिले के तीन मुख्य गैस डीलरों सहित सभी को गढ़ रोड स्थित आनंद मनोहर हैरिटेज से ही अधिकारियों की निगरानी में ऑक्सीजन सप्लाई कराने के निर्देश हैं। इसके लिए एसडीएम को आदेशित किया गया है कि नायब तहसीलदार और दो-दो राजस्व कर्मचारियों की ड्यूटी पुलिस बल के साथ यहां लगाया जाए डीएम अनुज सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई बेहतर करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सप्लाई बढ़ाने की मांग के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा है। गंभीर रोगियों को चिकित्सक की सलाह पर मिलेंगे सिलिंडर जिले में चार सौ 450 सिलिंडरों की मांग है। ऐसे में फिलहाल कोविड अस्पतालों की डिमांड पूरी नहीं हो रही है। होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए फिलहाल व्यवस्था मुश्किल होगी। लेकिन गंभीर रोगियों को यहीं से डीएम और एडीएम के आदेश पर ही ऑक्सीजन मिलेगी। गंभीर रोगियों के परिजन चिकित्सकों द्वारा परामर्श के बाद यहां अधिकारियों से मिल सकते हैं। देखें हापुड़ से ब्यूरो चीफ हरीश गोयल की रिपोर्ट 151123061


Subscriber

187466

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित