एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
लाकडाउन में फलों के दाम छू रहे हैं आसमान
- 151051049 - PAWAN KUMAR
0
0
09 May 2021 17:31 PM
लॉकडाउन /सहालग की वजह से फल के दाम छू रहे हैं आसमान।
खबर है यूपीा के गोंडा जनपद के इटियाथोक क्षेत्र की जहां कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने पूरे जनपद में लाकडआउन लगा रखा है कुछ दुकानों को शर्तों के तहत खोलने के दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसके कारण लोगों को खाने पीने की चीजें व दवा की दिक्कत ना हो वही इस समय सहालग का दौर चल रहा है जिसके कारण फलों के दाम आसमान छू रहे हैं जो सेब 50 से ₹60 किलो बिक रहा था आज वह ₹200 से ढाई ₹100 प्रति किलो बिक रहा है जो संतरा 30 ₹40 में बिक रहा था वही संतरा डेढ़ सौ से ₹200 में बिक रहा है इसी तरह लगभग सभी फलों में वृद्धि देखी जा रही है जिसके कारण फल आम आदमी से दूर होते जा रहे हैं लेकिन सहालग में फल ले जाना जरूरी होता है इसके कारण लोग फलों को खरीद रहे हैं एक तरफ सरकार व प्रशासन का स्पष्ट दिशानिर्देश है किसी भी वस्तु के दाम नहीं बढ़े वही फल विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें अधिक दाम पर सामान मिल रहा है जिसके कारण वह अधिक दाम में बेच रहे हैं वहीं प्रशासन जहां से फल आता है बड़े व्यापारियों के ऊपर कार्यवाही नहीं कर पा रही है जिसके कारण छोटे व्यापारियों को ऊंचे दामों पर सामान मिलता है, प्रशासन केवल दिशा निर्देश दे रहा है अभी तक किसी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जबकि स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है कि जो भी चाहे वह छोटे व्यापारी हो या बड़े व्यापारी यदि कालाबाजारी करते हैं तो उनके ऊपर जुर्माना और जेल जाने की कार्यवाही होगी लेकिन अभी तक पूरे जनपद में किसी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसके कारण लोग खुलेआम डंके की चोट पर आम जनमानस को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं आम आदमी परेशान और लाचार दिखाई दे रहा है वही कुछ व्यापारी इस महामारी के दौरान लूट का सूट कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं वहीं प्रशासन केवल आम आदमी पर अपना शिकंजा कसता है बड़े व्यापारियों पर नहीं क्योंकि उसको भी बड़े व्यापारियों से ही लाभ है जिद वास्तव में प्रशासन इस महामारी के दौरान ईमानदारी से कार्य करना चाहता है तो जो गलत कर रहा है उसके ऊपर कार्यवाही करनी होगी चाहे वह बड़े व्यापारी हो छोटे व्यापारियों कोई भी हो जो भी नियम कानून तोड़े उसके ऊपर सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है वरना आम आदमी के मन में प्रशासन व शासन के विरुद्ध नकारात्मक भाव उत्पन्न होंगे जो आने वाले चुनाव में सरकार उसका खामियाजा भुगतेगी। देखें इटियाथोक गोंडा से पवन कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट 151051049