EPaper SignIn

हापुड़ बृजघाट में दाह संस्कार के लिए वसूल रहे थे 15000
  • 151123061 - HARISH KUMAR 0



यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए अधिक रुपये वसूलने की शिकायत पर एसपी ने औचक निरीक्षण किया। शिकायत सही पाए जाने पर दो लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है। मंगलवार की देर शाम बाहरी क्षेत्र से दाह संस्कार के लिए गंगा नगरी ब्रजघाट पहुंचे कुछ लोगों ने एसपी नीरज कुमार जादौन समेत डीएम अनुज सिंह से दाह संस्कार करने वाले लोगों द्वारा निर्धारित राशि से अधिक शुल्क मांगने का आरोप लगा शिकायत की थी। वहीं मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने देर शाम ब्रजघाट के श्मशान घाट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिवार के लोगों से भी वार्ता की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए 10 से 15 हजार रुपये तक भी वसूले जा रहे हैं। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर श्मशान घाट पर दाह संस्कार कराने वाले दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। टाल संचालकों को भी दी हिदायत एसपी ने निरीक्षण के दौरान श्मशान घाट पर संचलित टालों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टाल संचालकों को निर्धारित दर से अधिक पर लकड़ी की बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं उन्होंने कहा कि आपदा के समय पीड़ित लोगों की मदद करना सभी का धर्म है, हमें बाहरी लोगों की मदद करनी चाहिए। एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि अवैध वसूली और लोगों का उत्पीडन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देखे हापुड़ से ब्यूरो चीफ हरीश गोयल की रिपोर्ट 151123061

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात