एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सम्पत्ति के विवाद में पुत्र ने की पिता की हत्या.
- 151019049 - VISHAL RAWAT
0
0
09 May 2021 16:08 PM
प्रतापगढ़ के थानाक्षेत्र कंधई के ग्राम नरसिंहपुर गांव के पास सड़क के किनारे गांव के ही एक बृद्ध व्यक्ति रामसूरत उर्फ धनगू वर्मा (उम्र लगभग 70 वर्ष) के मिले शव के सम्बन्ध में जांच से ज्ञात हुआ कि कुछ दिन पूर्व राम सूरत वर्मा (मृतक) द्वारा अपनी जमीन बेची गयी थी। जमीन बिक्री से मिला पैसा इनका बड़ा बेटा रामशिरोमणि वर्मा (उम्र लगभग 45 वर्ष) मांग रहा था। राम सूरत वर्मा (मृतक) द्वारा पैसा ना देने पर इनके बड़े बेटे रामशिरोमणि वर्मा द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर इनकी हत्या कर दी गयी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। देखे विशाल रावत की रिपोर्ट 151019049