एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सेमलिया हीरा में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ
- 151128667 - DEEPAK DAS BAIRAGI
0
0
09 May 2021 15:49 PM
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के दलोदा थाना अंतर्गत गांव सेमलिया हीरा में आज रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंक मन्दसौर में भारी मात्रा में रक्त की कमी हो चुकी है। जिसको देखते हुएँ। टीम जीवनदाता मन्दसौर के तत्वाधान में गांव सेमलिया हीरा मैं आज दिनांक 09/0 5 /2021 को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए। छोटे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सेमलिया हीरा से डॉ राजेंद्र सिंह जी सिसोदिया, मुकेश जी पाटीदार, कुंदन जी कुमावत, दिनेश जी प्रजापत, रोहित जी विश्वकर्मा, संजय जी विश्वकर्मा, निलेश जी शर्मा एवं टीम जीवनदाता से रामनिवास जी राठौड़ करनाखेडी़, नंदकिशोर जी राठौड पालसोडा, ओम प्रकाश राठोर बेहपुर, उपस्थित रहे।ब्लड बैंक मंदसौर से ललित जी परमार जयंतीलाल जी व टेक्निशियन मंजूर जी अहमद ने उपस्थित होकर रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 16 युनिट रक्त दान हुआ। साथ ही शासन प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया। देखे दीपक दास बरगी की रिपोर्ट 151128667