एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रियों ने वीर पुरुषों को किया नमन
- 151107572 - AKHILESH SOLANKI
0
0
09 May 2021 15:45 PM
उत्तर प्रदेश जनपद बदायूं के बिल्सी में आज क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप की 481 वीं जयंती पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि, दी
इस अवसर पर क्षत्रिय समाजसेवी मनोज तोमर ने महाराणा प्रताप साहब के बलिदान और शौर्य,की अनंत गाथाओं के बारे में बताया l उन्होंने कहां की समस्त क्षत्रिय युवाओं को उनके आदर्शों पर चलकर समाज एवं देश की रक्षा करने के लिए भावनात्मक सोच रखनी चाहिए और देशभक्ति के लिए तत्पर तैयार रहना चाहिए l उन्होंने कहा ऐसे महापुरुष हमें युगों-युगों तक दीप स्तंभ की तरह प्रेरणा देते रहेंगे! महाराणा प्रताप साहब जैसे वीर योद्धा ही थे जिन्होंने राजस्थान की धरा को वीरभूमि और बीरांगनाओं की कर्म भूमि बलिदानी भूमि साबित किया! इतिहास में आज भी महाराणा प्रताप साहब जैसे योद्धा का संपूर्ण वर्णन इतिहास में भी नहीं मिलता ऐसे वीर योद्धा के बारे में जितना भी कहा जाए कम है क्योंकि अपने देश की रक्षा के लिए आन बान और शान को त्याग कर रणभूमि में लोहा लेने वाले पहले महापुरुष थे महाराणा प्रताप l इस मौके पर प्रमोद तोमर दीपक चौहान संजीव चौहान मनोज तोमर मोहित प्रताप सिंह शिवेंद्र प्रताप रणजीत चौहान अनुराग चौहान रोहित हिमांशु परमार ऋषभ परमार प्रतीक चौहान लाला ठाकुर विकास चौहान ऋषब तोमर आदि लोग मौजूद रहे l देखे अखिलेश कुमार की रिपोर्ट 151107572